वर्धा शिक्षा योजना ppt. knowledgexam


वर्धा शिक्षा योजना ppt


Download वर्धा शिक्षा योजना ppt for free.
1. वर्धा शिक्षा योजना की पृष्ठभूमि
२२ -२३ अक्टूबर १९३७- अखिल भारतीय शिक्षा सम्मेलन
सूत्रपात- राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी द्वारा
स्थान- वर्धा

2. वर्धा शिक्षा योजना अथवा बेसिक शिक्षा की रूपरेखा
सभी बच्चों को ७ वर्ष की निः शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा
शिक्षा का माध्यम मातृभाषा
शिक्षा का केंद्र बिंदु कोई हस्त शिल्प
शिल्प का चयन बच्चों की क्षमता एवं  स्थानीय आवशयकताओं के आधार पर हो

3. बुनियादी शिक्षा के उद्देश्य
आर्थिक उद्देश्य
नैतिकता में वृद्धि
सांस्कृतिक भावना के प्रसार का उद्देश्य
प्रजानतंत्र नागरिकता के गुणों का विकास
शारीरिक, मानसिक एवं  आधयात्मिक विकास

4. बेसिक शिक्षा के सिद्धान्त
सबको शिक्षा
स्वावलम्बन की शिक्षा
निः शुल्क व अनिवार्य शिक्षा
परस्पर सहयोग से रहने का प्रशिक्षण
हस्तशिल्प का प्रशिक्षण
मातृभाषा का विकास
श्रम का महत्वा

5. बुनियादी शिक्षा का पाठ्यक्रम
आधारभूत शिल्प
मातृभाषा
गणित
सामाजिक अध्ययन
सामान्य विज्ञान
कला
हिन्दी
शारीरिक शिक्षा

6. बेसिक शिक्षा के गुण  अथवा विशेषताएँ
क्रिया प्रधान शिक्षा
बालक प्रधान शिक्षा
आत्मनिर्भर शिक्षा
सर्वांगीण विकास  पर बल
वास्तिविक जीवन की तैयारी
वर्ग भेद की समाप्ति
आर्थिक महत्वा
शारीरिक श्रम का सम्मान
मातृभाषा का विकास

7. बेसिक शिक्षा प्रणाली के दोष
योजना की व्यापकता का अभाव
उच्च शिक्षा से सम्बन्ध न होना
हस्त कौशलों पर अधिक बल
कच्चे माल का अपव्यय
समय व श्रम का अपव्यय
शिक्षण विधि तथा अध्यापकों की अनुपलब्धता

8. निष्कर्ष
वर्धा शिक्षा योजना के गुण  व दोषों  से स्पष्ट हो रहा है कि  भारत जैसे निर्धन देश के लिए वर्धा शिक्षण योजना उस समय की सबसे उपयोगी योजना थी | 

Comments